गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम की खिलाडी मानसी ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। मानसी और उनकी टीम की इस कामयाबी पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम की खिलाडी मानसी ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। मानसी और उनकी टीम की इस कामयाबी पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम मानसी नेगी, प्रियंका गोस्वामी, निकिता लांबा और पूजा कुमावत ने पदक तालिका में भारत के लिए एक और कांस्य पदक जोड़ा। 20 किमी दौड़ स्पर्धा में भारतीय टीम के धावकों ने कमाल का प्रदशर्न कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतिस्पर्धा में चीन की टीम प्रथम तो स्लोवाकिया की टीम द्वितीय रही।
मानसी के कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा कि मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मानसी को उनके प्रदशर्न पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।
बता दें कि गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी इन दिनों चीन में ही हैं और वह इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मानसी मूल रूप से चमोली जिले मझोठी गांव की रहने वाली हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *