गढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली ने उत्तऱाखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर अपनी मांग रखी.गढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली ने सीएम धामी से उत्तराखंड़ मेंभू-कानून लागू करने और उत्तराखंड़ की दामिनी किरण नेगी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई. इसके साथ ही गढ़वाल सभा दिल्ली के द्वारा
गढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली ने उत्तऱाखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर अपनी मांग रखी.गढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली ने सीएम धामी से उत्तराखंड़ में
भू-कानून लागू करने और उत्तराखंड़ की दामिनी किरण नेगी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई. इसके साथ ही गढ़वाल सभा दिल्ली के द्वारा उत्तराखंड़ में मूल निवास लागू करने की मांग रखी गई.गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सेगढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली के 100 साल पूरे होने पर नवम्बर में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमन्त्रण भेजा
.इस मौके गढ़वाल सभा दिल्ली के उप कोषाध्यक्ष अनिल पंत ने कहा कि गढ़वाल हितैषणी सभा दिल्ली हमेशा से उत्तराखंड़ के मुद्दो के लिए हमेशा जनता के साथ रहती है.उन्होने का कि उत्तराखंड़ में भू-कानून, मूल निवास लागू करने और उत्तराखंड़ की दामिनी किरण नेगी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई.इस मौके पर मंगलसिंह नेगी (महासचिव),अनिल पन्त (उपकोषाध्यक्ष) ,मुरारीलाल खण्डूरी (संगठन सचिव) और गोविन्द राम भट्ट (सलाहकार) मौजूद रहे..
अमित गुसांई
देहरादून
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *