देहरादून में उत्तराखंडी फीचर फिल्म पोथली रिलीज होने के बाद लोगों को फिल्म लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक लगातार पोथली के कई शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं.पोथली फिल्म में उत्तराखंड में बेटियों पर लगातार हो रहे अत्याचारों की कहानी को दर्शाया गया है. जिसमें अंकिता हत्याकांड से
देहरादून में उत्तराखंडी फीचर फिल्म पोथली रिलीज होने के बाद लोगों को फिल्म लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक लगातार पोथली के कई शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं.पोथली फिल्म में उत्तराखंड में बेटियों पर लगातार हो रहे अत्याचारों की कहानी को दर्शाया गया है. जिसमें अंकिता हत्याकांड से लेकर किरन नेगी हत्याकांड जैसे कई मामले है. जिसमें उत्तराखंड की बेटियों को आजतक इंसाफ नहीं मिल पाया है. हाल के दिनों में उत्तराखंड के साथ साथ देश में भी उत्तराखंड की बच्चियों के साथ अपराध देखने को मिल रहे हैं. जिसको देखते हुए पोथली के निर्माता ने उत्तराखंड की बेटियों पर हो रहे अत्याचारों की कहानी को फिल्मी परदे पर उतारने का फैसला किया..
उत्तराखंडी फीचर फिल्म पोथली 2 घंटे की फिल्म है। यह फिल्म 16 जून को देहरादून के पीवीआर हाथीबड़कला में रीलिज हो गई है. यह फिल्म उत्तराखंड में आज के मौजूदा लाचार कानून की व्यवस्था को दर्शाती है। इस फिल्म में महिला सुरक्षा महिला उत्पीड़न और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। इस फिल्म में एक बेटी के बाप के संघर्षों को आधार बनाकर कहानी का ताना-बाना बुना गया है।

फिल्मी में संगीत जाने-माने संगीतकार अमित वी कपूर, आशीष पंत और टीम का है तथा गीत मशहूर लोक गायक जितेंद्र पवार और मीना राणा ने गाए गए हैं। कैमरा एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद की है और फिल्म की कहानी रुचि ममगई ने लिखी है। सह निर्देशन नवल सेमवाल व फिल्म के निर्माता निर्देशक रवि ममगई हैं तथा सह निर्माता सोहन उनियाल की है।
फिल्म में मुख्य अभिनय रवि ममगई, बबीता महंत, गोकुल पवार, इंदु भट्ट, बृजेश भट्ट रोशन उपाध्याय, अजय देव, राम रवि, दीपक नैनवाल, नवल सेमवाल, अनिल रावत व योगेश सकलानी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
विभोर सकलानी, देहरादून
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *