सॉर्ट सर्किट से कपड़े की भरी दुकान में लगी आग,नगदी ओर मशीनों सहित लगभग दश लाख का माल हुआ खाक रात्रि करीब पोने ग्यारह बजे दिनेश कुमार पुत्र सिकल दास डिजाइनर टेलर पी डब्ल्यू डी मार्ग बौराड़ी , निकट IDBI बैंक के सामने की कपड़े व टेलर की दुकान है में शॉर्ट सर्किट से आग
सॉर्ट सर्किट से कपड़े की भरी दुकान में लगी आग,नगदी ओर मशीनों सहित लगभग दश लाख का माल हुआ खाक
रात्रि करीब पोने ग्यारह बजे दिनेश कुमार पुत्र सिकल दास डिजाइनर टेलर पी डब्ल्यू डी मार्ग बौराड़ी , निकट IDBI बैंक के सामने की कपड़े व टेलर की दुकान है में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई
रात्रि लगभग 9:30 बजे अत्यधिक बारिश हो रही थी रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक दिनेश अपने भाई ओर एक कर्मचारी के साथ घर चले गए थे सॉर्ट सर्किट से दुकान पर आग लग गई जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा मालिक को लगभग 10:45 पर फोन पर दी गई।
आगजनी से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है जिसमें लगभग दस लाख का सामान व नगदी जलकर खाक हो गया
रात्रि को पड़ोसियों ओर व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता करम सिंह तोपवाल के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह खो गई थी।
प्रातःपूर्व काबिना मंत्री दिनेश धनाई और जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता कर्म सिंह तोपवाल ओर ब्यापारियों ने दुकान का मौका मुआयना कर जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की । और कहां की पीड़ित व्यक्ति बहुत गरीब परिवार का है बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया था आगजनी की वजह से वह बुरी तरह हताश है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *