राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ ने गढ़वाल भवन में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ ने गढ़वाल भवन में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

चंडीगढ़:राठ त्रिपट्टी द्वारा चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर संपन्न ट्राइसिटी चंडीगढ़ की उत्तराखंडी सामाजिक संस्थाओं में सुमार राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन में रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयासमिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 135 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, समिति के पूर्व चेयरमैन श्री हुकम सिंह रावत ने बताया

चंडीगढ़:राठ त्रिपट्टी द्वारा चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर संपन्न ट्राइसिटी चंडीगढ़ की उत्तराखंडी सामाजिक संस्थाओं में सुमार राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन में रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयासमिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 135 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, समिति के पूर्व चेयरमैन श्री हुकम सिंह रावत ने बताया कि राठ त्रिपट्टी विकास समिति विगत 20 वर्षों से चंडीगढ़ में विभिन्न सामाजिक एवम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है, इस कार्यक्रम में समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न किया गया समिति के नवनिर्वाचित महासचिव श्री सोहन रावत ने बताया कि नई टीम पुराने पदाधिकारियों के अनुभव को साथ लेकर समिति को चंडीगढ़ में एक विशेष पहचान दिलाने का प्रयास करेगी,

इस अवसर पर ट्राई सिटी चंडीगढ़ की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में सम्म्मलित होकर समिति की जमकर सराहना की.राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ के सलाहकार एवम गढ़वाल सभा के महासचिव जसपाल चौहान ने आज़ाद प्रेस से खास बातचीत में कहा कि ट्राई सिटी चंडीगढ़ में विभिन्न उत्तराखंडी संस्थाएं सामाजिक हित में कार्यरत हैं इसी कड़ी में राठ त्रिपट्टी विकास समिति भी समय समय पर विभिन्न सामाजिक एवम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है. उन्होंने बताया कि राठ समिति उत्तराखंड के सुदूर राठ की तीन पट्टियों (बाली कंडारस्यूं, कंडारस्यूं एवम पट्टी ढाईज्यूली ) का एक समूह है जो कि चंडीगढ़ में विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है. इस कार्यक्रम में समिति के फाउंडर मेंबर श्री रणजीत भंडारी जी को पर्वतीय सभा बलटाना/जीरकपुर के प्रधान बनने पर सॉल भेंटकर सम्मानित किया गया. राठ समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान श्री विक्रम बिष्ट, परमेंद्र रावत, दीपक उनियाल, दीपक असवाल, मानसिंह भंडारी, धर्मपाल रावत, जमन सिंह चौहान, रविन्द्र रावत, दरवान भंडारी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत की, कार्यक्रम में मंच संचालन समिति प्रधान धन सिंह चौहान ने किया.

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos