श्रीनगर। ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच आनंद काशी होटल गुलर के पास आपस में टक्कर हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे। जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश ले
श्रीनगर। ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच आनंद काशी होटल गुलर के पास आपस में टक्कर हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे। जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। हालांकि, अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें ऋषिकेश भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह के समय हुआ। ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें साहिल (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (उम्र 24 वर्ष) निवासी बरनाल मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान (उम्र 26 वर्ष) निवासी एटा उत्तरप्रदेश और देवेंद्र सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी कोटरोपा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस अब हादसे की जांच में जुट गई है।
बता दें कि आज टिहरी और हल्द्वानी में भी सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, दूसरा सड़क हादसा हल्द्वानी से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत गई, जबकि ऑटो चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *