पुरोला में मुस्लिमों के पलायन पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

पुरोला में मुस्लिमों के पलायन पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश के मामले मे तनाव जारी है. वहीं इस मसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहले भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा था, अब एक बार फिर ओवैसी ने ट्वीट के जरिए मुसलमानों के पलायन पर ट्वीट करते

उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश के मामले मे तनाव जारी है. वहीं इस मसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहले भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा था, अब एक बार फिर ओवैसी ने ट्वीट के जरिए मुसलमानों के पलायन पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड में सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर मुसलमानों को उनकी जान और माल से महरूम करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. उन्होंने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया. इससे पहले पुरोला विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ट्विटर पर लिखा था कि भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन कायम हो.वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए. वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए.

बीजेपी ने ओवैसी को दिया जबाब
भाजपा ने ओवैसी के समुदाय विशेष के पलायन पर दिए बयान पर कड़ा एतराज जताया था। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा, ओवैसी न तो मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता और न ही उनके हितैषी हैं। नफरत फैलाकर हर जगह वोट बैंक की राजनीति करते हैं। राज्य में डेमोग्राफी चेंज की कोशिशों को किसी भी तरह से सफल नहीं होने दिया जाएगा। किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उनके जहरीले बोल देवभूमि के शांत वातावरण को अशांत नहीं कर सकते।

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos