प्रदेश की धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और मूल रूप से चमोली गढ़वाल निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी के बीच मारपीट होने के बाद सुरेन्द्र नेगी के पक्ष में उत्तराखंड एकता मंच ने अपना सर्मथन दिया है. उत्तराखंड एकता मंच ने सुरेन्द्र नेगी को न्याय देने की मांग की. इसके साथ उन्होने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से
प्रदेश की धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और मूल रूप से चमोली गढ़वाल निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी के बीच मारपीट होने के बाद सुरेन्द्र नेगी के पक्ष में उत्तराखंड एकता मंच ने अपना सर्मथन दिया है. उत्तराखंड एकता मंच ने सुरेन्द्र नेगी को न्याय देने की मांग की. इसके साथ उन्होने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए प्रेमचन्द्र अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की.
उत्तराखंड एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्य निशांत रौथाण ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर लगातार उत्तराखंडी लोगो के साथ उत्तराखंड सरकार अत्याचार कर रही है. निशांत ने उत्तराखंड पुलिस से अनुरोध करते हुए जल्द से जल्द प्रेमचन्द्र अग्रवाल को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होने कहा कि उत्तराखंड एकता मंच, सुरेन्द्र सिंह नेगी के सर्मथन में उत्तराखँड और दिल्ली में मुहिम भी चलायेगा.
आपको बता दे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और मूल रूप से चमोली गढ़वाल निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड की सियासत गर्मा गयी है. मारपीट वीडियो में जहां साफ देखा जा रहा है कि सबसे पहले धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के गनर द्वारा सुरेन्द्र सिंह नेगी पर हाथ उठाया गया जिसके बाद उनके पीआरओ और गनर के द्वारा भी उनके साथ मारपीट की गई.
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है कि इन सबके खिलाफ सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.वहीं मामले में विपक्ष सरकार को घेरते हुए मंत्री की बर्खास्ती की मांग कर रहा है। तो दूसरी ओर सीएम धामी ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *