मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नशे की हालत में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर एक शख्स पेशाब कर रहा है. आरोपी युवक की पहचान प्रवेश शुक्ला के
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नशे की हालत में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर एक शख्स पेशाब कर रहा है. आरोपी युवक की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है. वो बीजेपी का नेता है. साथ ही वो बीजेपी के एक विधायक का प्रतिनिधि भी रह चुका है.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, जो बेबा आदिवासी बताया जा रहा है, फुटपाथ पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति, जिसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में की गई है, उसके ऊपर पेशाब करते हुए दिख रहा है। वीडियो सीधी जिले का है। आदिवासी पर पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। जिस आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया गया, उसका नाम पाले कोल बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के करोंदी गांव का है और मजदूरी करता है।

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.
आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *