उत्तराखंड में बारिश का कहर, भूस्खलन से त्यूणी-चकराता-धनोल्टी-मलेथा हाईवे हुआ बंद

उत्तराखंड में बारिश का कहर, भूस्खलन से त्यूणी-चकराता-धनोल्टी-मलेथा हाईवे हुआ बंद

पहाड़ो में भूस्सखलन से त्यूणी-चकराता-धनोल्टी-मलेथा हाईवे बंद राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी के फरकला के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें और पोल टूटकर राजमार्ग पर आ गए। जिससे काफी देर तक रास्ता बंद रहा। पुलिस विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित

पहाड़ो में भूस्सखलन से त्यूणी-चकराता-धनोल्टी-मलेथा हाईवे बंद

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी के फरकला के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें और पोल टूटकर राजमार्ग पर आ गए। जिससे काफी देर तक रास्ता बंद रहा। पुलिस विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंची। तब एक घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। 

बिजली गिरने से गौशाला हुई खाक

नैनीताल के समीपवर्ती मांगोली क्षेत्र में देर रात आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान गौशाला जलकर खाक हो गई। वहीं, दो गायों की मौत हो गई। 

कोटद्वार में टूटा मालन पुल, कई गांवों का संपर्क कटा

भारी बारिश के बाद कोटद्वार भाबर मार्ग पर मालन पुल अचानक टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है। 

उत्तराखंड में 449 सड़कें हैं बंद 

प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से बरस रहे बादलों ने प्रदेश की लाइफ लाइन पर ब्रेक लगा दी है। फिलहाल प्रदेश में 449 सड़कें बंद हैं। इस मानसून सीजन में सड़कों के बंद होने की यह पहली बड़ी संख्या है। 

केदारनाथ के पैदल मार्ग पर यात्री की हुई मौत

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू दल ने इलाज के लिए सोनप्रयाग में भर्ती किया है। 

बदरीनाथ हाईवे चार जगह पर हुआ बंद

बदरीनाथ हाईवे आज भी छिनका, बेनाकुली, पागलनाला व कंचनगंगा में बंद है। जिसके चलते करीब सात हजार यात्री रास्ते में फंसे हैं।

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos