प्रवीण भारद्वाज द्वारा राजपाल और राज्य निर्वाचन आयोग को पार्षद संजय नौटियाल एवम् उसके पूरे परिवार पर भविष्य मैं चुनाव मैं रोक लगाने के लिए शिकायत की गई थी, जिस राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सख़्त रूप अपनाते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन को कार्यवाही करने के लिए कहा गया
प्रवीण भारद्वाज द्वारा राजपाल और राज्य निर्वाचन आयोग को पार्षद संजय नौटियाल एवम् उसके पूरे परिवार पर भविष्य मैं चुनाव मैं रोक लगाने के लिए शिकायत की गई थी, जिस राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सख़्त रूप अपनाते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन को कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। वार्ड नो. 6 दून विहार के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल द्वारा पूर्व मैं ग़लत व फ़र्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर चुनाव लड़ा गया था। सरकारी गजट, जो उतरांचल सरकार द्वारा प्रकाशित है उसमे सरकारी नियम के अनुसार कोई भी उम्मीदवार जो नगर निगम की सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करके रह रहा है या उसके परिवार का कोई भी सदस्य या उसका कोई उत्तराधिकारी यदि नगर निगम की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करके रह रहा है तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है। पार्षद संजय नौटियाल का घर एवम् दुकान नगर निगम की सरकारी भूमि पर क़ब्ज़ा करके बनायी गई है, जिसके पूरे प्रमाण उपलब्ध होने के बाद भी पार्षद संजय नौटियाल ने झूठा एवम् भ्रामक शपथ पत्र चुनाव आयोग को देकर चुनाक लड़ा गया था। सरकारी विभागों ने पार्षद संजय नौटियाल को फ़र्जी आदेय प्रमाण पत्र देकर उसके गलत कामों मैं उसका साथ दिया था।
प्रवीण भारद्वाज द्वारा ये भी बताया गया है कि जिन विभागों ने फ़र्जी आदेय प्रमाण पत्र दिया था उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। एवम् पार्षद संजय नौटियाल ने पिछले 5 वर्षों मैं जो भी सरकारी पैसों का दुरुउपयोग किया है उसकी भी रिकवरी की कार्यवाही की जा रही है। संजय नौटियाल के परिवार में मीना नौटियाल, मीनाक्षी नौटियाल, मनीषा नौटियाल, भूवना देवी, बबीता नौटियाल, रामचंद नौटियाल, आदि पर भविष्य में चुनाव लड़ने पर रोक लगेगी क्योंकि यह पूरा परिवारे नगर निगम के क़ब्ज़े की ज़मीन पर रह रहा है, जिसके पूरे प्रमाण राज्य निर्वाचन आयोग को एवम्- राज्यपाल उत्तराखण्ड देहरादून को दिये जा चुके हैं ताकि भविष्य में कोई भी अन्य व्यक्ति फ़र्जी पेपर लगा कर चुनाव ना लड़ सके। संजय नौटियाल पर फ़र्जी पेपर के आधार पर सख़्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रवीण भारद्वाज ने यह भी बताया कि संजय नौटियाल फ़र्ज़ी पेपर बनाने का मास्टरमाइंड हैं, 2017 में संजय नौटियाल ने बी ए की जाली मार्कशीट बना कर एलएलबी मैं डीएवी कॉलेज मैं एडमिशन लिया था। डीएवी कॉलेज मैं जाँच में फ़र्जी मार्कशीट पकड़े जाने पर डालनवाला थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया था। प्रवीण भारद्वाज ने यह भी बताया कि नगर निगम के 5 अन्य पार्षदः भूपेन्द्र कठैत; पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ और पार्षद योगेश घाघट पर भी कई अपराधिक मुक़दमे होने के कारण नगर निगम चुनाव मैं रोक लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *