रोजगार के लिए भटक रहे पहाड़ के युवा, दिल्ली भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा उत्तराखंड में बेच रहे प्रॉपर्टी

रोजगार के लिए भटक रहे पहाड़ के युवा, दिल्ली भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा उत्तराखंड में बेच रहे प्रॉपर्टी

देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तेजेन्द्र सिंह बग्गा के जिम कार्बेट के करीब निर्माणाधीन कॉटेज की खरीद फरोख्त सम्बन्धी वीडियो ट्वीट से प्रदेश की राजनीति गर्मा गयी है। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि धामी सरकार को यह जांच करनी चाहिए कि भूमि प्राइवेट है या सरकारी?जिम कॉर्बेट के आस पास यह

देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तेजेन्द्र सिंह बग्गा के जिम कार्बेट के करीब निर्माणाधीन कॉटेज की खरीद फरोख्त सम्बन्धी वीडियो ट्वीट से प्रदेश की राजनीति गर्मा गयी है।

कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि धामी सरकार को यह जांच करनी चाहिए कि भूमि प्राइवेट है या सरकारी?जिम कॉर्बेट के आस पास यह कार्य किस की संस्तुति और सहमति पर हो रहे हैं? क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर जंगल, पर्यावरण और पशु पक्षियों को नुकसान होना तय है।

गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेता तेजेन्द्र सिंह बग्गा ‘बीए प्रॉपर्टी वाला’ के जमीनों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं।

इस वीडियो में आधे बने हुए कॉटेज के बारे में तफसील से बताया है रहा। वीडियो में कॉटेज के अंदरूनी भाग, स्वीमिंग पूल समेत अन्य विशेषताओं का वर्णन किया जा रहा है।

इस मामले को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि यह “बीए प्रॉपर्टी वाला” ट्वीटर हैंडल भी भाजपा नेता बग्गा का ही है।

गौरतलब यह है कि भाजपा युवा मोर्चा के नेता तेजेन्द्र सिंह बग्गा देहरादून, हरिद्वार और अयोध्या समेत अन्य इलाकों में रियल स्टेट से जुड़े कारोबार का विस्तार से प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। अपने पेज पर बग्गा ने पीएम मोदी के साथ खिंची फ़ोटो भी लगा रखी है।

कांग्रेस के साथ इस मामले को SAD के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने भी अपने ट्वीट में जिक्र करते हुए पर्यावरण के लिए घातक बताया है।


जिम कार्बेट के इर्द गिर्द बन रहे कॉटेज की जांच कराए सरकार -गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर जिम कॉर्बेट में चल रहे निर्माण कार्यों का विरोध किया। दसौनी ने बताया की भाजपा जन युवा मोर्चा का राष्टीय सचिव, उत्तराखण्ड प्रभारी (भारतीय जन युवा मोर्चा(, प्रवक्ता (दिल्ली भाजपा) हरिनगर (दिल्ली) से भाजपा का विधायक प्रत्याशी और बीए प्रोपर्टी वाला कंपनी का फाउण्डर भाजपा नेता तेजेन्दर पाल सिंह बग्गा की कम्पनी बीए प्रोपर्टी वाला ने ट्विटर पर जिम कार्वेट का एक वीडियो डाला है जिसमे 18 कॉटेज बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट लॉच करने की बात हो रही है जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट जिम कॉर्बेट बताई जा रही है।

2 bhk के कॉटेज का दाम 68 लाख बताया जा रहा है । एक कॉटेज का एरिया 1800 sq feet बताया जाा रहा है और इसमें निवेश करने के लिए लोगोें को आमंत्रित किया जा रहा है।

दसौनी ने चिंता जताते हुए कहा कि आज राज्य को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर एक बहुत ही सख्त कानून की जरूरत है जो कि पहले राज्य में विद्यमान था । लेकिन भाजपा की प्रचंड बहुमत की 57 विधायकों वाली त्रिवेंद्र रावत सरकार ने 2018 में उत्तराखंड की भूमि को सभी बाहरी व्यक्तियों के लिए खोल दिया।

और अब जब बाहर से आने वाले कोई भी धर्म जाति समुदाय वर्ग के लोग यहां जमीनें खरीद रहे हैं तो अपने राजनीतिक फायदे के लिए लैंड जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दसौनी ने पूछा कि पहले उत्तराखंड की भूमि को गिरवी जब भाजपा ने ही रखा तो आज चीखने चिल्लाने का कोई नैतिक अधिकार भाजपा को नहीं है। दसोनी ने कहा कि उत्तराखंड पूरे भारतवर्ष की भूमि का मात्र 1.5 % हिस्सा है उसके बाद भी हमारे छोटे से राज्य में जमीन की लूट मची हुई है कोई न जमीनों की खरीद-फरोख्त को मॉनिटर कर रहा है और ना ही यहां होने वाले निर्माण कार्य जिनका सीधे-सीधे असर हमारे प्रदेश के इकोसिस्टम और इन्वायरमेंट पर पड़ रहा है।

दसौनी ने बताया कि इतना ही नहीं भाजपा का यह पदाधिकारी बीए प्रोपर्टी वाला हरिद्वार में भी 21 लाख में आवासीय प्लॉट बेचने की बात करता है, और तो और अयोध्या के राम मन्दिर से चार किलोमीटर दूर 5 सितारा होटल हेतु 80 हजार sq feet जमीन उपलब्ध होने की बात भी कहता है और अपने टवीटर के जरिये निवेशकों को उसके लिए आमंत्रित करता है।

दसौनी ने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए कि कैसे इतने कम समय में जमीन खरीद-फरोख्त के इतने बड़े मामलों में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा संलिप्त हैं।

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos