उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश से कहर बरपा है. गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की वजह से दो से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक मलबे में 19 लोगों के लापता होने की भी सूचना है. सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड़ द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश से कहर बरपा है. गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की वजह से दो से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक मलबे में 19 लोगों के लापता होने की भी सूचना है.
सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड़ द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल पर मौजूद हैं। नंदन ने बताया कि भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है।
सभी टीमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं।
लापता लोगों की संख्या 19 तक पहुंची
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार, केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था।
सर्च रेस्क्यू जारी
इसके अलावा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है, जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *