बिना अनुमति के देहरादून में नए शहर बसाने की योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान

बिना अनुमति के देहरादून में नए शहर बसाने की योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान

बिना किसी जनसुनवाई के सरकार की ओर से डोईवाला में नए शहर यानी इंटीग्रेट टाउन सिटी बसाने की योजना का स्थानीय किसानों ने विरोध किया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और स्थानीय ग्रामीणों ने गन्ना समिति डोईवाला से तहसील तक रैली निकाली। साथ ही तहसील में इस संबंध में उप जिलाधिकारी के जरिए

बिना किसी जनसुनवाई के सरकार की ओर से डोईवाला में नए शहर यानी इंटीग्रेट टाउन सिटी बसाने की योजना का स्थानीय किसानों ने विरोध किया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और स्थानीय ग्रामीणों ने गन्ना समिति डोईवाला से तहसील तक रैली निकाली। साथ ही तहसील में इस संबंध में उप जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

किसानों की सहमति के बिना अधिग्रहण का होगा विरोध

किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा व बलबीर सिंह ने कहा कि बिना किसानों की सहमति के माजरी ग्रांट, मारखम ग्रांट व नगर क्षेत्र का कुछ हिस्सा इस शहर बनाने में लिया जाने की चर्चा है। बिना किसानों की सहमति के किसी भी प्रकार का अधिग्रहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका पुरजोर विरोध होगा।

गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने भी जताई नाराजगी

कांग्रेस नेता गौरव चौधरी व मोहित उनियाल ने कहा कि यदि किसानों व स्थानीय ग्रामीणों का अहित हुआ तो इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और उग्र आंदोलन करेगी। गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए आमजन के विपरीत ऐसे फैसले को हिटलर शाही फैसला करार दिया और कहा कि बिना जनसुनवाई के किसी भी प्रकार का सरकार ने यदि निर्णय लिया तो किसान सड़कों पर उतरेंगे।

इस अवसर पर जिला किसान सभा के अध्यक्ष दलजीत सिंह, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, सागर मनवाल, हाजी अमीर हसन, प्रितपाल सिंह, करतार सिंह, रणजीत सिंह बोबी, जितेंद्र कुमार, उमेद बोरा, सुनील बर्मन, खालिद, सरजीत सिंह, सावन राठौर, राहुल सैनी, याकूब अली, जाहिद अंजुम आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos