उत्तराखंड बीजेपी नेता की दबंगई आय दिन सुनने को मिलते रहते हैं. हाल में बीजेपी नेता के गाड़ी में हुटर बजाने को लेकर पुलिस के साथ बहस का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था अब उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की दबंगई का वीडियो सामने आया है.वीडियो में दिख रहा है मंत्री
उत्तराखंड बीजेपी नेता की दबंगई आय दिन सुनने को मिलते रहते हैं. हाल में बीजेपी नेता के गाड़ी में हुटर बजाने को लेकर पुलिस के साथ बहस का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था अब उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की दबंगई का वीडियो सामने आया है.वीडियो में दिख रहा है मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ऋषिकेश के शिवाजी नगर में बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके द्वारा चमोली के व्यक्ति को सड़क पर पीटा गया. जिसके बाद चमोली निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.जिसके बाद कोतवाली में सुरेन्द्र सिंह नेगी और मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के सर्मथक आपस में नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस को अतिरिक्त फोर्स को कोतवाली में बुलाना पड़ा.
जानिए क्या था पूरा मामला
मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल अपने घर लौटते वक्त जाम में फंस गए.इसी दौरान जाम में फंसा एक स्कूटर सवार से मंत्री की बहस हो गयी. जिसके बाद चमोली निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी मंत्री से भिड़ गया. स्कूटर सवार ने मंत्री के साथ गाली- गलौच शुरू कर दी। मंत्री के गार्ड ने उतर कर स्कूटर सवार से हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद मंत्री भी उतर कर उससे भिड़ गए.
मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल मारपीट पर रखा अपना पक्ष
मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वो एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में जा रहा थे.इसी दौरान रोड़ में जाम लगा था. मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरी गाड़ी का सीसा नीचे था. इसी दौरान सुरेंद्र सिंह नेगी ने प्रेमचन्द्र अग्रवाल के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. हमने कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति के द्वारा मंत्री का कुर्ते की जेब फाड़ दी.जिसके बाद मंत्री के पैसे औऱ समान गिर गए.
इसी बीच मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उतर कर उससे पूछताछ शुरू की. जिस पर वह बदतमीजी कर रहा था. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी ब्लैकमेलर टाइप का व्यक्ति है. वहीं, कांग्रेस ने मंत्री की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोला है. कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के मंत्री-नेताओं पर सत्ता का नशा सवार हो गया है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *