लोकसभा चुनाव में लगातार हो रही आदर्श आचार संहिता की अनदेखी के खिलाफ आज शहर के कई बुद्धिजीवियों ने और कई समाजसेवी संगठनों ने पोस्टकार्ड कैंपेन के माध्यम से चुनाव आयोग को अपने शिकायती पत्र भेजें । इस कैंपेन में शामिल लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा और भाजपा
लोकसभा चुनाव में लगातार हो रही आदर्श आचार संहिता की अनदेखी के खिलाफ आज शहर के कई बुद्धिजीवियों ने और कई समाजसेवी संगठनों ने पोस्टकार्ड कैंपेन के माध्यम से चुनाव आयोग को अपने शिकायती पत्र भेजें । इस कैंपेन में शामिल लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा और भाजपा के तमाम प्रचारको द्वारा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, जनता से धर्म के नाम पर राम मंदिर के नाम पर धर्म विशेष के प्रति डरा कर विपक्ष के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाकर वोट की अपील जनता से की जा रही है जो की किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है।
इतना सब होने के बावजूद भी चुनाव आयोग द्वारा इन सभी तथ्यों को नजरअंदाज करना भारत के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है इसीलिए आज शहर के कुछ बुद्धिजीवी और समाजसेवी संगठनों ने यह तय किया कि हम अपनी बात को चुनाव आयोग तक पोस्टकार्ड कैंपेन के माध्यम से पहुंचाएंगे और चुनाव आयोग से अपील करेंगे की चुनाव निष्पक्ष बनाने के लिए उचित कदम उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नियम के तहत हो। इस पोस्ट कार्ड कैंपेन में इंद्रेश नौटियाल, कमलेश खंतवाल, सतीश धौलाखंडी, नितिन मलेथा, स्वाति नेगी, कुणाल राणा, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *