कांग्रेस नेता शाति प्रसाद भट्ट ने जाखणीधार और अंजनीसैण की सड़को के हाल पर किशोर उपाध्याय के काम पर उठाये सवाल

कांग्रेस नेता शाति प्रसाद भट्ट ने जाखणीधार और अंजनीसैण की सड़को के हाल पर किशोर उपाध्याय के काम पर उठाये सवाल

टिहरी विधानसभा में सड़को का बुरा हाल है. जाखणीधार से अंजनीसैण जानी वाली रोड़ हो या अंजनीसैण से चन्द्रेश्वर महादेव (पूनाणु महादेव) जानी वाली रोड, क्षेत्र की लगभग सभी सड़को का कमोबेश बुरा हाल है. सड़के कहीं कच्ची और कहीं पर बारिश में जलभराव के कारण स्थानीय जनता को आय दिन इन समस्याओ से जूझना पड़ता

टिहरी विधानसभा में सड़को का बुरा हाल है. जाखणीधार से अंजनीसैण जानी वाली रोड़ हो या अंजनीसैण से चन्द्रेश्वर महादेव (पूनाणु महादेव) जानी वाली रोड, क्षेत्र की लगभग सभी सड़को का कमोबेश बुरा हाल है. सड़के कहीं कच्ची और कहीं पर बारिश में जलभराव के कारण स्थानीय जनता को आय दिन इन समस्याओ से जूझना पड़ता रहता है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और लंबे समय तक जाखणीधार ब्लॉक कांग्रेस और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे शान्ति प्रसाद भट्ट ने जाखणीधार क्षेत्र का दो दिवसीय सघन भ्रमण कर जिला मुख्यालय नई टिहरी में प्रेस को दिए एक  बयान में भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जाखणीधार, अंजनीसैण क्षेत्र में सड़को की दुर्दशा पर बीजेपी सरकार और किशोर उपाध्याय पर जमकर हमला बोला. 

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जाखणीधार को सड़क मार्गो से सरसब्ज कर दिया था, और चमचमाती सड़के दी थी, परन्तु आज भाजपा राज में इन सड़को का रख रखाव भी नहीं हो पा रहा है,करास कफलना से जाखणीधार मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है,अंजनीसैण बाजार में तो सड़क  बुरी तरह से खस्ता हाल है, कोई भी राहगीर इस सड़क पर जिस पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ भरा हुआ है , आवारा पशुओं का कोहराम है, ऐसी बदहाल सड़क पर कैसे कोई भी पैदल चल सकता है, यह आलम तब है  जबकि इस क्षेत्र ने विधायक, पंच प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जेस्ट उप प्रमुख, विधायक, सांसद सब कुछ एक मुश्त भाजपा को निर्वाचित कर दिए है, किंतु ये सभी अपनी ठेकेदारी और गोटी भिड़ाने में मस्त है, इन्हे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, यह सड़के अब आवारा पशुओ का रैन बसेरा बन चुकी है, यह हाल तो मुख्य सड़क का है, सोचिए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्ग किस बदहाल स्थिति में होंगे , क्षेत्रीय जनता ने कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट से मांग की वो सरकार तक इन समस्याओ को पहुंचायें.

उन्होने कहा कि भुवनेश्वरी महिला आश्रम अंजनीसैण जो इस इलाके में स्वरोजगार का एक मज़बूत संसाधन हुआ करता था, उसके सामने की सड़क का लगभग 400मीटर का तो ओर भी बुरा हाल है, जबकि मुख्य सड़क पर ही पुलिस चौकी भी है, और चौकी से लगा हुआ आश्रम वाला पुस्ता ढह कर सड़क पर आ चुका है, इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.उऩ्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही जिलाधिकारी  के माध्यम से मुख्यमंत्री  को व्यापक जनहित में  जागधार से रोडधार और जाखणीधार से अंजनीसैण और अंजनीसैण से चन्द्रेश्वर महादेव तक के मोटरमार्ग को प्राथमिकता से दुरस्त करने के लिए मयफोटोग्राफ सहित ज्ञापन भेजेगी.

बहराल टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय खुद बीजेपी से होने के बावजूद उनके गृह क्षेत्र की सड़के आजतक ठीक ना हो पाया उनके विकास के दावों पर बड़ा सवालिया निशान पैदा करता है.

अमित गुसांई, देहरादून

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos