उत्तराखंड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर उत्तराखंड़ एकता मंच की “न्याय और सुरक्षा कमेटी”द्वारा अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर देश के विपक्षी दलों के सांसदों को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग उठाई गई.उत्तराखंड़ के बीजेपी सांसदों की अंकिता हत्याकाण्ड पर बेशर्म चुप्पी के बाद अब संसद में

उत्तराखंड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर उत्तराखंड़ एकता मंच की “न्याय और सुरक्षा कमेटी”द्वारा अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर देश के विपक्षी दलों के सांसदों को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग उठाई गई.उत्तराखंड़ के बीजेपी सांसदों की अंकिता हत्याकाण्ड पर बेशर्म चुप्पी के बाद अब संसद में अंकिता हत्याकांड पर मोदी सरकार और गृहमन्त्री अमित शाह से विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा सदन में सवाल उठाया जाएगा. इसी क्रम में उत्तराखंड़ एकता मंच की “न्याय और सुरक्षा कमेटी”द्वारा महाराष्ट्र की सांसद,डॉ. फौजीया खान और सुप्रिया सुले से मुलाकात कर अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जाँच की माँग रखी गई. इसके साथ ही केरल से लेफ्ट पार्टी के राज्य सभा सांसद पी संतोष कुमार को ईमेल के माध्यम से पत्र अंकिता भंडारी केस में सीबीआई जांच की मांग सदन में उठाने के लिए कहा गया.
उत्तराखण्ड एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्य निशान्त रौथाण ने बताया कि उत्तराखण्ड एकता मंच की “न्याय और सुरक्षा कमेटी ”की कोशिश रहेगी कि विपक्ष के ज्यादा से ज्यादा सांसदों तक ये बात पहुंचाई जा सके. जिससे संसद में अलग -अलग राज्यों के विभिन्न सांसदों द्वारा इस केस में सी.बी. आई जाँच के लिए आवाज उठाई जा सके.

इसके साथ ही उत्तराखण्ड एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्य हर्षित नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड़ के बीजेपी नेताओ की अंकिता भंडारी मामले में चुप्पी हैरान करने वाली है. उन्होने कहा कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ औऱ बेटी पढाओ की बात करती है दूसरी तरफ उत्तराखंड़ के सांसद सदन में अकिता भंडारी के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.उन्होंने आश्वस्त किया कि पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिये उत्तराखंड एकता मंच इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ता रहेगा.
ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड़ एकता मंच के अनूप नेगी, राहुल सत्ती, लता रावत, रितेश रावत, दीपा चतुवेर्दी, महेन्द्र रावत मौजूद रहे….

अमित गुसांई
देहरादून
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *