ऑस्ट्रेलिया ने 66 गेंद खेलकर ही जीत लिया मैच, वनडे में पहली बार भारत को मिली करारी हार

ऑस्ट्रेलिया ने 66 गेंद खेलकर ही जीत लिया मैच, वनडे में पहली बार भारत को मिली करारी हार

Largest defeat for India in ODI history : दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. Largest defeat for India in ODI history : दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने

Largest defeat for India in ODI history : दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है.

Largest defeat for India in ODI history : दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. बता दें कि बचे हुए गेंदों के हिसाब से वनडे में भारत को यह सबसे बड़ी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 234 गेंद शेष रहते ही हरा दिया.  वैसे, वनडे में बचे हुए गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड ने हासिल की है. इंग्लैंड ने साल 1979 को कनाडा की टीम को 277 गेंद शेष रहते हराया था. 

बचे हुए गेंदों के हिसाब से वनडे में सबसे बड़ी जीत

जीतने वाली टीम-      हारने वाली टीम
इंग्लैंड- 277 गेंद शेष vs कनाडा
श्रीलंका- 274 गेंद शेष vs जिम्बाब्वे
श्रीलंका- 272 गेंद शेष vs कनाडा
नेपाल-268 गेंद शेष vs यूएसए
न्यूजीलैंड- 264 गेंद शेष vs बांग्लादेश
नेपाल- 254 गेंद शेष vs P.N.G.
ऑस्ट्रेलिया- 253 गेंद शेष vs  U.S.A.
न्यूजीलैंड- 252 गेंद शेष vs  Kenya
न्यूजीलैंड- 250 गेंद शेष vs  Sri Lanka
श्रीलंका -244 गेंद शेष vs Zimbabwe
ऑस्ट्रेलिया- 244 गेंद शेष vs West Indies
पाकिस्तान- 241 गेंद शेष vs  Zimbabwe
श्रीलंका- 240 गेंद शेष vs Ireland
वेस्टइंडीज- 239 गेंद शेष vs Scotland
वेस्टइंडीज- 236 गेंद शेष  vs  Sri Lanka
नीदरलैंड्स- 236 गेंद शेष vs Canada
ऑस्ट्रेलिया-234 गेंद शेष vs India (19 मार्च 2023)
भारत-  231 गेंद शेष vs Kenya

‘अब टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ का…’ स्टार्क के कारनामें को देखकर चौंके इरफान पठान, कर दिया ऐसा ट्वीट

स्टार्क ने मचाया गदर

पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए, यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है , जवाब में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को साधारण सा लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई. पिछले मैच में भी अर्धशतक जमाने वाले मिशेल मार्श ने 36 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये जबकि ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी मं 10 चौके लगाये. आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाये और विजयी चौका मार्श ने अक्षर पटेल को जड़ा. पहला मैच भारत ने जीता था और अब तीसरा तथा निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा. (भाषा के साथ इनपुट)

azadpress
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos